Logo
Header
img

बीएचयू में रसायन विज्ञान के छात्र ने जहर खाकर दी जान

वाराणसी, 09 फरवरी (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित डालमिया छात्रावास में एक एमएससी के छात्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। गुरुवार को घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। छानबीन के बाद शव को कब्जे में ले लिया। घटना से मृत छात्र के सहपाठी भी दुखी हैं। रीवा मध्य प्रदेश के रहने वाले आशीष कुमार नामदेव बीएचयू में एमएससी रसायन विज्ञान में दूसरे वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं। वह डालमिया छात्रावास के कमरा नंबर 91 में रहते थे। बुधवार शाम को आशीष ने अपने कमरे में कीटनाशक खा लिया। हालत बिगड़ने पर साथी छात्रों को इसकी जानकारी हुई तो उसे लेकर सर सुंदर लाल अस्पताल में पहुंचे। अस्पताल के आईसीयू में इलाज के दौरान आज सुबह छात्र की मौत हो गई। घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को भी दे दी गई है। लंका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केे लिए रखवा दिया है। सूत्रों के अनुसार छात्र मानसिक से रूप से बीमार था। उसका इलाज चल रहा था।
Top