Logo
Header
img

गुरुनानक जयंती के अवसर पर ट्रैफिक में रहेगा बदलाव

रांची, 24 नवम्बर (हि. स.)। रांची में गुरूनानक जयंती के अवसर पर 25 नवम्बर को ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। 25 नवम्बर को समय लगभग एक बजे अपराह्न से आठ बजे अपराह्न तक भव्य नगर कीर्तन जुलूस का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर जुलूस निकलने वाले मार्ग पिस्का मोड़-दुर्गामंदिर चौक- न्यूमार्केट चौक-किशोरी यादव चौक-महावीर मंदिर चौक (अपर बाजार) शहीद चौक- फिरायालाल चौक-सुजाता चौक तक की यातायात व्यवस्था में फेरबदल किया गया है। ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने गुरुवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किया है। ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था -पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक होकर किशोरी यादव चौक की ओर आने वाले मार्ग को 25 नवम्बर को समय लगभग एक बजे अपराह्न से पांच बजे अपराह्न तक नगर कीर्तन जुलूस के लिए निर्धारित किया गया है। -किशोरी यादव चौक से दुर्गा मंदिर चौक होकर पिस्का मोड़ जाने वाले वाहन बांया लेन में आवागमन करेंगे एवं इस लेन को उपयोग पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक होकर किशोरी यादव चौक आने वाले वाहनों के लिए भी आवश्यकतानुसार किया जायेगा। -जुलूस किशोरी यादव चौक से अपर बाजार में प्रवेश करने पर शहीद चौक से महावीर चौक होकर किशोरी यादव चौक जाने वाले वाहनों पर जुलूस के समय पाबंदी लगाई जायेगी। -जुलूस शहीद चौक से मेन रोड में प्रवेश करने पर समय लगभग चार बजे अपराह्न आठ बजे अपराह्न तक शहीद चौक से फिरायालाल-रतन पीपी होकर सुजाता चौक तक वाहनों के आवागमन पर जुलूस के समय पाबंदी लगाई जायेगी। -मेन रोड में जुलूस समाप्ति तक रेडियम चौक से फिरायालाल चौक होकर सुजाता चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन रेडियम चौक-लालपुर चौक-कांटाटोली चौक-बहुबाजार चौक-सुजाता चौक होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
Top