Logo
Header
img

मप्रः इंदौर-उज्जैन सहित कई विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की नियुक्तियां निरस्त

मध्य प्रदेश में नवगठित डॉ. मोहन यादव सरकार ने निगम, मंडल, बोर्ड और प्राधिकरण में पिछली सरकार के दौरान हुईं राजनीतिक नियुक्तियों को निरस्त करने के निर्णय के बाद अब विभागों द्वारा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के मनोनयन को निरस्त कर दिया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने शुक्रवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन सहित अन्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों की नियुक्तियां निरस्त कर दी हैं। प्राधिकरणों के कामकाज में कोई बाधा न आए, इसके लिए विभाग ने संभागायुक्त और कलेक्टर को अध्यक्ष पद का प्रभार दिया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इंदौर, भोपाल और उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का प्रभार संभागायुक्त संभालेंगे। वहीं, कटनी रतलाम और देवास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष का प्रभार कलेक्टर को दिया गया है। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण पचमढ़ी के अध्यक्ष का प्रभार नर्मदापुरम कलेक्टर के पास रहेगा।
Top