लोक आस्था का महापर्व पर सुरक्षा और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बुधवार को जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एएसपी सदर श्रीराज,डीएसपी रक्सौल धीरेन्द्र कुमार,नगर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी के अलावा रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेल थाना के अधिकारी शामिल थे।बैठक में आगामी छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई आवश्यक निर्णय लिये गये। बैठक में छठ घाटों, रेलवे स्टेशनों एवं घाटो के आस पास के रेलवे क्रासिंग पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने एवं भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।