Logo
Header
img

अवैध खनन मामले की जांच करने सीबीआई की टीम पहुंची साहिबगंज

साहिबगंज, 24 नवंबर (हि.स.)। जिले में अवैध खनन मामले की जांच करने सीबीआई की टीम पहुंची गयी है।सीबीआई की चार सदस्यीय टीम नींबू पहाड़ पर अवैध खनन की जांच करेगी। सीबीआई की टीम कोर्ट और फिर एससी-एसटी थाना भी जायेगी। इसके अलावा वह ईडी के प्रमुख गवाह विजय हांसदा और खनन में संलिप्त एसपी, डीसी और खनन पदाधिकारी से भी पूछताछ कर सकती है। उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर को सीबीआई ने नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआई के डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को इस केस का आईओ बनाया गया है। सीबीआई ने अपने एफआईआर में बरहेट के विधायक प्रतिनिधि और ईडी केस में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, कारोबारी विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, साहिबगंज जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत अन्य को आरोपित बनाया है। सीबीआई ने साहेबगंज जिले के मुफ्फसिल थाना में विजय हांसदा द्वारा दर्ज कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाना में दर्ज केस 6/22 को टेकओवर किया है। झारखंड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट व एसटी-एससी एक्ट की संगत धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साहिबगंज में हुए अवैध खनन की जांच सीबीआई से कराने के लिए विजय हांसदा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन बाद में विजय ने अपनी याचिका वापस लेने की कोशिश की थी, जिसके बाद हाई कोर्ट ने सीबीआई को मामले में पीई दर्ज कर जांच का आदेश दिया था।
Top