Logo
Header
img

सीबीआई ने केजरीवाल से नौ घंटे पूछताछ की

नई दिल्ली, 17 अप्रैल  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कल (रविवार) कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि केजरीवाल अपनी सरकारी काली रंग की एसयूवी से पूर्वाह्न करीब 11 बजे कड़ी सुरक्षा वाले सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। इससे पहले केजरीवाल ने महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंच कर उन्हें नमन किया। सनद रहे इस मामले में सीबीआई दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं।
Top