Logo
Header
img

भीषण हादसे में कंटेनर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

देहरादून, 15 नवंबर (हि.स.)। नगर के ओएनजीसी चौक पर हुए भीषण सड़क हादसे में घायल युवक के पिता ने शुक्रवार को कैंट


कोतवाली में कंटेनर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस दुर्घटना में छह छात्रों की मौत हो गई थी। पुलिस जांच कर रही है।


दरअसल, गत 12 नवंबर को ओएनजीसी चौक पर कंटेनर और इनोवा कार की टक्कर में छह विद्यार्थियों की मौत हो गई थी, जबकि एक विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल छात्र सिद्धेश के पिता राजपुर रोड निवासी विपिन कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को कैंट कोतवाली पर तहरीर देकर कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Top