Logo
Header
img

आधी रात को अनियंत्रित हुई कार, चार घायल

गोरखपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। शनिवार की रात लगभग 12 बजे इंजीनियर कॉलेज स्थित पुलिस चौकी के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार चार लोग घायल हो गए। चौकी इंचार्ज की तत्परता से इन्हें अस्पताल पहुँचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देवरिया से गोरखपुर की ओर आ रही थी। यह कार अभी इंजीनियर कॉलेज चौकी के पास स्थित बगहा बाबा मंदिर के सामने ही पहुंची थी कि अनियंत्रित हो गयी और डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार में सवार मनोज, विशाल, सूरज पासवान व एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये। इस घटना की जानकारी किसी ने चौकी इंचार्ज इंजीनियर कॉलेज खुर्शीद खान को रात 12 बजे दी। फिर वाह तत्काल सक्रिय हो गये और घटनास्थल पर पहुँच गये। फिर, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकालवाया गया। एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया।
Top