Logo
Header
img

पेड़ से टकराकर पलटी कार, दो घायल

कोलकाता, 31 दिसंबर (हि.स.)। साल के आखिरी दिन एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है। घटना कोलकाता के मैदान थाना क्षेत्र के कैसुरिना एवेन्यू पर घटी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार कोलाघाट की ओर से आ रही थी। किसी कारणवश चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से पलट गई। किसी तरह चालक व एक अन्य व्यक्ति कार से बाहर निकले। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि यह हादसा कार की तेज रफ्तार के कारण हुआ है। लेकिन चालक नशे में था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Top