Logo
Header
img

हापुड़ में तालाब में गिरी कार, चार लोगों की मौत

मेरठ, 18 जनवरी (हि.स.)। हापुड़ जनपद में बुधवार देर रात एक कार तालाब में गिर गई। कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। हापुड़ जनपद के कपूरपुर थाना क्षेत्र के कमरूद्दीन नगर गांव में बुधवार देर रात एक कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने गोताखारों की मदद से चारों शव और कार को बाहर निकलवाया। मृतकों की पहचान समाना गांव निवासी राहुल, हारुन, शौकीन और अरुण के रूप में हुई। चारों लोग गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस में पार्किंग की ठेकेदार का काम करते थे और काम खत्म करके होंडा सिटी कार से अपने घर लौट रहे थे। डीएम मेधा रूपम और एसपी दीपक भूकर तत्काल मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Top