ट्रक ड्राइवर ने लगाए ब्रेक, पीछे से टकराई कार
पाली, 25 मार्च, पाली में शुक्रवार देर रात हाईवे पर खोखरा (सोजत) के निकट एक कार और मिनी ट्रक में टक्कर से हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों के शव सोजत हॉस्पिटल में रखवाए। बताया जा रहा है की मृतक युवक सेना में बीकानेर में ड्यूटी करता है। कार में उसकी पत्नी और सास थी।
सोजत थाने के एसएचओ सहदेव चौधरी में बताया कि हादसा सोजत थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब दो बजे हुआ। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सोजत हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान उन दोनों की भी मौत हो गई। तीनों के शव सोजत हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवक गुजरात के बनासकांठा निवासी है। जो सेना में है और ड्यूटी बीकानेर में है। कार में उसके साथ उसकी पत्नी और सास थे। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार मृतक से पीछे से टकराई। मिनी ट्रक वाले ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे हादसा हुआ।