Logo
Header
img

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा होंगे

रायपुर, 10 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा होंगे। हाईकोर्ट के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी अगले महीने सेवानिवृत्त होंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से ट्रांसफर पर गए जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। जस्टिस रमेश सिन्हा बार के कोटे से इलाहाबाद हाईकोर्ट में साल 2011 में जज नियुक्त हुए थे। उन्होंने वर्ष 1990 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया और 1990 में वकालत शुरू की। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल और आपराधिक केस के लिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। वर्ष 2011 में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त होने के बाद वर्ष 2013 में वे स्थाई जज नियुक्त हुए, तब से वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में पदस्थ हैं।
Top