Logo
Header
img

दुनिया भर से पहुंचे खरीदारों ने किया मुरादाबाद के स्टालों का रुख

-हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित आईएचजीएफ दिल्ली मेला शुरू
-मेले में मुरादाबाद के निर्यातकों के करीब 1200 स्टाल लगेंगे
मुरादाबाद, 12 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद एक्सपोर्ट हैंडीक्राफ्ट एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) की तरफ से आयोजित आईएचजीएफ दिल्ली मेले का विधिवत शुभारंभ गुरुवार को ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में हुआ। इस मेले में मुरादाबाद के निर्यातकों के करीब 1200 स्टाल लगे हैं। दुनिया भर से पहुंचे खरीदारों ने मुरादाबाद के इन स्टालों का रुख किया। स्टालों पर व्यापक रेंज में प्रदर्शित मेटल के उत्पादों को देखा और कारोबारी इनक्वायरी शुरू कर दी। अवधेश अग्रवाल ने आगे बताया कि आईएचजीएफ दिल्ली मेले में मुरादाबाद के निर्यातकों की ओर से लगे स्टालों पर आकर्षक एवं बेजोड़ उत्पादों की छटा के बीच तमाम देशों से पहुंचे खरीदारों की आमद के साथ जगमगा उठा। आटम फेयर की शुरुआत के वक्त फेयर स्थल के पंजीकरण काउंटर पर विदेशी खरीदारों एवं उनके बाइंग प्रतिनिधियों की लगी कतार ने मुरादाबाद से पहुंचे निर्यातकों और यहां की एक्सपोर्ट फैक्ट्रियों में कार्यरत स्टाफ को कारोबार की उम्मीदों से रोशन कर दिया। एक्सपो मार्ट पर सोलह हाल में हस्तशिल्प उत्पादों की जगमग छटा छाई तो हाल नंबर नौ से बारह तक मुरादाबाद के हैंडीक्राफ्ट आइटमों का जादू सबसे ज्यादा बिखरा दिखाई दिया। इन हाल में मुरादाबाद के अधिकांश निर्यातकों के स्टाल प्रदर्शित किए गए हैं। जिन पर मेले के आगाज के साथ ही विदेशी खरीदारों की ओर से कारोबारी इनक्वायरी शुरू हो गई।
Top