Logo
Header
img

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से 24 मार्च तक

रांची, 10 फ़रवरी (हि.स.)। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से 24 मार्च तक होगा। इस बार सत्र में 17 कार्यदिवस होंगे। झारखंड विधानसभा ने बजट सत्र के कार्यक्रमों की सूचना जारी कर दी है। 27 मार्च को सदन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। एक मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 का द्वितीय अनूपूरक बजट सदन में रखा जाएगा। तीन मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट सदन में रखा जाएगा।

17 कार्य दिवस इस प्रकार के होंगे

27 फरवरी- राज्यपाल का अभिभाषण और शोक प्रस्ताव

28 फरवरी- प्रश्नकाल और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव

1 मार्च- प्रश्नकाल, तृतीय अनुपूरक बजट का सदन में रखा जाना

2 मार्च- प्रश्नकाल, तृतीय अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद

3 मार्च- प्रश्नकाल, वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट सदन में रखा जाना

4 मार्च- प्रश्नकाल, बजट पर चर्चा

5 मार्च से 12 मार्च तक विधानसभा की बैठकें स्थगित रहेंगी

13 मार्च- प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर चर्चा

14 मार्च- प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर चर्चा, सरकार का उत्तर और मतदान

15 मार्च- प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर चर्चा, सरकार का उत्तर और मतदान

16 मार्च- प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर चर्चा, सरकार का उत्तर और मतदान

17 मार्च- प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर चर्चा, सरकार का उत्तर और मतदान

18 मार्च- प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर चर्चा, सरकार का उत्तर और मतदान

19 मार्च- विधानसभा की बैठक नहीं होगी

20 मार्च- प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर चर्चा, सरकार का उत्तर और मतदान

21 मार्च- प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर चर्चा, सरकार का उत्तर और मतदान

22 मार्च- प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य

23 मार्च- प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य, गैर सरकारी संकल्प

Top