Logo
Header
img

बिहार विवि के पूर्व प्रति कुलपति रधुनाथ झा के निधन पर लगा शोक संवेदनाओ का तांता

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति व पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड के महारानी बैरिया निवासी प्रो.रघुनाथ झा का निधन 94 वर्ष की आयु में मुजफ्फरपुर के चक्कर स्थित निवास पर हो गया।उनके निधन की खबर से शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त है।


उनके पैतृक गांव के साथ पूर्वी चंपारण जिले में भी शोक व्याप्त है।प्रो.झा पटना विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर करने के बाद कुछ समय तक पटना कॉलेज, पटना, नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ में काम करने के बाद वर्ष 1959 में एलएस कॉलेज के इतिहास विभाग में योगदान दिया।


विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग खुलने के बाद वहां शिक्षक हो गये। 1980 के दशक से लगातार वे विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर रहे। वर्ष 1993 में वे सेवानिवृत्ति के बाद प्रतिकुलपति बने। उनको दो पुत्र हैं, ज्येष्ठ पुत्र प्रो अजीत कुमार वर्तमान में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक हैं।


छोटे पुत्र राकेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार हैं।प्रो झा की गिनती इतिहास विषय के चंद विद्धानो में की जाती है,उन्होने आधुनिक भारत के इतिहास पर कई पुस्तको का लेखन और संपादन भी किया।गांधी के विचारो में उनकी गहरी अभिरूचि थी।शनिवार को उनके निधन पर जसौली पट्टी गांव में श्री गांधी लोमराज पुस्तकालय समिति के द्धारा शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक रघुनाथ सिंह ने कहा कि प्रो रघुनाथ झा के निधन से शिक्षा जगत को अपूरनीय क्षति हुई है।


उन्होंने कहा कि गांधी जी की जसौली पट्टी यात्रा की स्मृति में 2 अक्टूबर 1949 में श्री गांधी लोमराज पुस्तकालय की स्थापना की गई थी , जिसमें प्रो.रघुनाथ झा की अहम भूमिका थी। उस समय वे चाहते थे कि गाँव मे पुस्तकालय हो जहाँ गांव की युवा पीढ़ी में पुस्तक पढ़ने की रुचि बढे और पढ़ कर सभी तरह की जानकारी प्राप्त करे। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मुखिया कमलेश कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, केशव प्रकाश, संजय कुमार सिंह, राजीव रंजन,वासुदेव मिश्र , कपिल देव नारायण सिंह , जितेंद्र कुमार सिंह , प्रभात रंजन मुन्ना, उपेंद्र कुमार सिंह , गंगा कुँअर , ललन सिंह , सुदिष्ट नारायण सिंह, रंजन कुमार ,राम किशोर सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, तेजेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र नारायण सिंह अधिवक्ता, अजय कुमार सिंह अधिवक्ता, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील दास, दिलीप ठाकुर,हरिशंकर कुमार , रामश्रेष्ठ बैठा, अशोक चौधरी, हरेन्द्र चौधरी, जगरनाथ भगत, रामप्रीत भगत,मनोज ठाकुर, अवधेश बैठा, विनोद कुमार व श्री गांधी लोमराज पुस्तकालय के सचिव विनय कुमार शामिल है।

Top