Logo
Header
img

डेविड वार्नर का दोहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 197 रनों की हुई

मेलबर्न, 27 दिसंबर (हि.स.)। डेविड वार्नर के दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 3 विकेट पर 386 रन हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 197 रनों की हो गई है। ट्रेविस हेड 48 और एलेक्स कैरी 09 रन बनाकर नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और केवल 21 रनों के कुल स्कोर पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 1 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद 75 के कुल स्कोर पर मार्नस लाबुशेन 14 रन बनाकर रन आउट हो गए। यहां से वार्नर और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 239 रन की साझेदारी की। 314 के स्कोर पर स्मिथ 85 रन बनाकर एनरिक नोर्ट्जे का शिकार बने। वहीं दूसरी तरफ धैर्य से खेल रहे वार्नर ने पहले अपना शतक पूरा किया और फिर जल्द ही 200 के आंकड़े को भी छू लिया। 200 रन बनाने के बाद जश्न मनाते हुए वार्नर खुद को चोटिल कर बैठे। जैसे ही उनका दोहरा शतक पूरा हुआ वो हवा में उछले और उनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा।

इसके बाद कैमरन ग्रीन भी चोटिल हो गए। बल्लेबाजी के दौरान नोर्ट्जे की गेंद उनकी उंगली पर लगी और उनकी उंगली से खून निकलने लगा, जिसके बाद उन्हें भी रिटार्ड हर्ट होना पड़ा। ग्रीन ने 6 रन बनाए। हालांकि इसके बाद हेड और कैरी ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 386 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा और एनरिक नोर्ट्जे ने 1-1 विकेट लिया।

189 पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए काइल वेरेयनी (52) और मार्को जेनसेन (59) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान डीन एल्गर ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन ने 5 विकेट लिए।

इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और केवल 29 के स्कोर पर सारेल इर्वी 18 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच देकर चलते बने। थूनिस डी ब्रुइन कुछ कास नहीं कर सके और केवल 12 रन बनाकर कैमरन ग्रीन का शिकार बने। 58 के कुल स्कोर पर कप्तान डीन एल्गर 26 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद तेम्बा बावुमा (01) और खाया जोंडो (05) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद काइल वेरेयनी और मार्को जेनसेन ने अफ्रीकी पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। 179 के कुल स्कोर पर वेरेयनी 52 रन बनाकर कैमरन ग्रीन की गेंद पर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ही जेनसेन भी 59 रन बनाकर ग्रीन का शिकार बने। जेनसेन के आउट होने के बाद केशव महाराज (02), कागिसो रबाडा (04) और लुंगी एन्गिडी (02) जल्दी-जल्दी आउट हो गए और दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने 5, मिचेल स्टॉर्क ने 2 और स्कॉट बोलैंड व नाथन ल्योन ने 1-1 विकेट लिया।

Top