मालदह जिले की हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात हरिश्चंद्रपुर अस्पताल के पीछे एक ईंट भट्ठे से सटे धान के खेत से तीन ताजा बम बरामद किये। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। पलिस सूत्रों के मुताबिक बम स्क्वायड द्वारा शनिवार को इन बमों को डिफ्यूज किया जाएगा। फिलहाल घटनास्थल को पुलिस ने घेर लिया है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल के ठीक पीछे एक ईंट भट्ठा है। स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार रात ईंट भट्ठे के बगल में धान के खेत में सुतली बम जैसी तीन वस्तुएं देखीं इसके बाद इसकी सूचना हरिश्चंद्रपुर थाने को दी गयी। खबर पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल इलाके में पहुंच गया। पुलिस ने जांच की तो धान के खेत में रखे तीन सुतली बम मिले। हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस ने तुरंत जमीन में गड्ढा खोदकर बमों को जमीन में दबा दिया और इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई।