Logo
Header
img

हावड़ा के आमता में नौका सेवा बंद, लोगों ने किया प्रदर्शन

हावड़ा, 05 अगस्त (हि.स.)। जिले के आमता में नदी नौकायन सेवा बंद होने से द्वीपांचल के निवासियों ने हावड़ा के आमता ब्लॉक-2 अंतर्गत अजंगाछी बाजार में सड़क जाम कर दिया। सोमवार दोपहर उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आज सुबह नौका सेवा खुली होने के कारण वे नदी पार कर आये लेकिन दोपहर बाद प्रशासन द्वारा अचानक फेरी सेवा बंद कर दी गयी।

प्रशासन सूत्रों के अनुसार, सोमवार और मंगलवार दो दिन के लिए फेरी सेवा बंद रखी जाएगी। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, प्रशासन के अचानक लिए गए फैसले से वे मुश्किल में हैं। नौका सेवा बंद होने के कारण वे घर लौटने में असमर्थ हैं।

Top