Logo
Header
img

भाजयुमो 24 जुलाई से प्रदर्शनी लगाकर चलाएगी हस्ताक्षर अभियान

पटना में हुए लाठीचार्ज और अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा 24 जुलाई से पूरे बिहार में प्रदर्शनी लगाकर राज्य सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। यह जानकारी भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने दी।

उन्होंने कहा कि दस लाख नौकरी देने के नाम पर युवाओं के साथ छलावा के साथ शिक्षकभर्ती में बिहार स्थायी निवासी की शर्त समाप्त करने सहित 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान लाठीचार्ज के विरुद्ध यह प्रदर्शनी लगाया जाएगा। बिहार भारतीय जनता युवा मोर्चा 24 जुलाई से जनादेश का अपमान कर एनडीए सरकार को तोड़ने की तिथि 9 अगस्त के बीच सभी जिला एवं मंडल केंद्रों पर महाठगबंधन सरकार के अत्याचार की प्रदर्शनी लगाकर ना सिर्फ चाचा भतीजा सरकार के छात्रयुवा विरोधी चेहरे को बेनकाब करेगी बल्कि हस्ताक्षर अभियान चलाकर नीतीश सरकार के लाठितंत्र शासन के विरुद्ध आमजन का समर्थन जुटाएगी।

प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार ने कहा कि लठबंधन सरकार द्वारा बिहार में नोकरी के मांगने के नाम पर लोकतंत्र को शर्मसार कर बेरोजगारों सहित शिक्षकों महिलाओं, छात्रों पर अत्याचार और कुठाराघात आजाद भारत मे निरंकुशता का एक बड़ा गवाह बना है। जिसके खिलाफ युवा मोर्चा प्रदेश के हर छात्र युवा सहित लाखों नागरिकों का हस्ताक्षर संग्रह कर महामहिम राज्यपाल को मांग पत्र के माध्यम से सौपेंगी।राज्यपाल से बर्बरतापूर्ण कृत्य की जांच हाइकोर्ट के सिटिंग जज के नेतृत्व में या सीबीआई से कराने की मांग करेगी। कहा कि अभियान की सफलता के लिए अररिया सहित सभी जिलों तैयारी अंतिम चरण में है।


Top