Logo
Header
img

पदमसेन चौधरी व मानवेंद्र सिंह कल करेंगे नामांकन

लखनऊ, 17 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के घोषित विधान परिषद सदस्य के उम्मीदवार गुरुवार 18 मई को दोपहर 12 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके पूर्व भाजपा प्रत्याशी पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सुबह 11 बजे पहुचेंगे तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रातः 11ः30 बजे भाजपा मुख्यालय से निकलकर भाजपा विधान मण्डल दल कार्यालय पहुंचेंगे। प्रदेश महामंत्री संजय राय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे पदमसेन चौधरी तथा मानवेन्द्र सिंह भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधान परिषद सदस्य के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
Top