Logo
Header
img

जॉन अब्राहम ने बतौर मॉडल की थी करियर की शुरुआत

बॉलीवुड में अपनी मेहनत और शानदार अभिनय की बदौलत खास मकाम हासिल करने वाले हैंडसम अभिनेता जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर,1972 को हुआ था। जॉन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद साल 2003 में आई फिल्म 'जिस्म' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके अपोजिट बिपाशा बासु थी। फिल्म में जॉन के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया। अपनी पहली ही फिल्म से उनकी पहचान एक हॉट अभिनेता के रूप में होने लगी। साल 2004 में आई फिल्म 'धूम ' उनकी पहली कमर्शियल फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यपार किया था। इस फिल्म में जॉन निगेटिव किरदार में थे। इसके बाद जॉन ने एक के बाद एक कई फिल्मों में सफल अभिनय किया, जिसमें दोस्ताना, गरम मसाला, जिन्दा, कभी अलविदा ना कहना, बाबुल, धन धना धन गोल, देसी बॉयज, परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण, हॉउसफुल, सत्यमेव जयते, बाटला हाउस आदि शामिल हैं। जॉन ने अभिनय के साथ- साथ साल 2012 में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा और एक प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की,जिसका नाम जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट रखा। उन्होंने विकी डोनर, मद्रास कैफे, रॉकी हैंडसम, फोर्स 2 , बाटला हाउस आदि फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया।इसके अलावा जॉन इंडियन सुपर लीग की फुटबाल टीम नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी के सह-मालिक भी हैं। जॉन अब्राहम ने 3 जनवरी, 2014 को एनआरआई और इंस्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी कर ली। लाखों दिलों पर राज करने वाले जॉन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम जल्द ही शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म पठान में अभिनय करते नजर आयेंगे।
Top