मीरजापुर, 14 फरवरी (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को राजगढ़ चुनार मार्ग पर स्थित महदेउआ दरबान के समीप डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस द्वारा राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया।
चुनार थाना क्षेत्र के रामगंज निवासी राहुल (30) पुत्र रामबली, गोलू (28) पुत्र शिव मूरत, अर्चना (22) पुत्री रमेश प्रजापति निवासी बैडाड़ जनपद सोनभद्र तीनों एक ही बाइक से चुनार के लिए जा रहे थे। दरवान महदेउआ के समीप डंपर की चपेट में आकर तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस द्वारा राजगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने घायल राहुल पुत्र रामबली को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंचे मड़िहान एसडीएम अश्वनी कुमार व सीओ मड़िहान अनिल कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राजगढ़ राणाप्रताप यादव ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है, अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।