वाराणसी, 28 जनवरी (हि.स.)। सिगरा थाना के समीप शनिवार को आईपी मॉल के सामने एक खड़ी मोटरसाइकिल में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी डाल कर आग बुझवाया। तब तक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई ।
पांडेयपुर लालपुर क्षेत्र के विश्वरंजन किसी काम से सिगरा के लिए घर से निकले थे। सिगरा आईपी माल के सामने उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर बगल में स्थित दुकान पर चाय पीने चले गये। वापस लौट कर उन्होंने बाइक स्टार्ट करने के लिए जैसे ही चाबी लगाई अचानक बाइक में आग लग गई। और देखते ही देखते ही इंजन और आयल टैंक वाला हिस्सा धू-धूकर जलने लगा। अचानक बाइक में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। विश्वरंजन ने भाग कर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी पुलिस को दी।