कोतवाली देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से टेम्पो सवार एक महिला और उसके दो बच्चों सहित चार लोगों की जान चली गई। महिला के पति समेत दो लोग घायल हैं। सभी लोग इलाज के संदर्भ में ऋषिकेश एम्स जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली प्रभारी जयवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि यह हादसा सोमवार की देर रात का है। अमरोहा के मंडी धनौरा निवासी रोहित सैनी इलाज के लिए धनौरा से ऋषिकेश एम्स जा रहा था। टेम्पो में रोहित के साथ उसकी पत्नी मीरा सैनी (32), उसकी पुत्री प्रिया (08) और पुत्र शिवम (07), साला विकास और माही मौजूद थे।
हरिद्वार-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सिकंदरपुर मोड़ के पास अचानक झपकी आने से टेम्पो अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में मीरा, उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि रोहित, माही और विकास घायल हो गए। घटना की सूचना पर अकबराबाद पुलिस चौकी के दारोगा जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मीरा के भाई विकास (30) को भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।