फारबिसगंज के तिरसकुंड के बेलई पोठिया के ग्रामीणों ने शनिवार को उमसभरी भीषण गर्मी के बीच लगातार बिजली कटौती के खिलाफ सड़क जाम और आगजनी कर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी के साथ बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिजली विभाग के एसडीओ और जेई से कई बार मौखिक शिकायत फिटर चेंज करने से हो रही परेशानी को लेकर शिकायत की,लेकिन अब तक हल नहीं निकला है।जिससे इस उमसभरी गर्मी में ग्रामीण परेशान हैं।
प्रदर्शनकारी कन्हैया झा ने बताया कि पहले गांव में अम्हारा फिटर से बिजली मिलती थी।लेकिन पिछले दिनों अम्हारा फिटर से हटाकर रमई फिटर से बिजली की आपूर्ति की जा रही है और जब से ऐसा किया गया है।तब से गांव बिजली की समस्या से जूझ रहा है।चौबीस घंटे में बमुश्किल पांच से छह घंटे लो वोल्टेज के साथ बिजली मिल रही है।जिससे गर्मी में काफी परेशानी हो रही है।मामले को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ और जेई से कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का किसी तरह का हल नहीं निकलने की बात कही।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि समस्या का शीघ्र हाल नहीं निकाला गया तो एसडीओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा।