Logo
Header
img

बड़े-बड़े उद्यमी यूपी में निवेश को हैं लालायित : प्रदीप शुक्ला

सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद साढ़े छह साल से पूरे भारत से गीडा में उद्यमी आ रहे हैं। व्यापक निवेश कर रहे हैं। सिर्फ यहीं नहीं, यूपी के हर इलाके में निवेश करने को अब उद्यमी तैयार हैं। उक्त बातें वह शनिवार को गीडा सेक्टर 26 में मेसर्स केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के 1200 करोड़ रुपये के निवेश वाले एथेनाल व ईएनए प्लांट का भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही। विधायक शुक्ला ने कहा कि पहले पूर्वांचल के नौजवान रोजगार के लिए बाहर जाते थे, आज दूसरे राज्यों के युवा गीडा में आकर रोजगार पा रहे हैं।केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी विनय कुमार सिंह ने कहा कि सीएम योगी ने प्रदेश में ऐसा माहौल बनाया है कि देश-दुनिया के बड़े-बड़े उद्यमी यहां निवेश करने को लालायित हैं। उन्होंने गीडा की औद्योगिक विकास का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले समय में गीडा, नोएडा से भी आगे होगा।

इस अवसर पर प्रदेश शासन के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, विधायक विपिन सिंह, एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, पूर्व विधायक देवनारायण उर्फ जीएम सिंह, अश्विनी त्रिपाठी, युधिष्ठिर सिंह, अनिल सिंह, भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक आनंद विक्रम सिंह, उपमहाप्रबंधक संजीव कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Top