Logo
Header
img

भारत जोड़ो यात्रा आज शाम पहुंचेगी कश्मीर

जम्मू, 27 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक दिन के विश्राम के बाद शुक्रवार सुबह बनिहाल से शुरू हो गई। इसके शाम तक कश्मीर में प्रवेश करने की संभावना हबै। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से गुजरती हुई इस यात्रा ने 25 जनवरी को रामबन जिले में प्रवेश किया था । रामबन और बनिहाल के बीच भूस्खलन के कारण बुधवार को यात्रा को चंद्रकोट में रोकना पड़ा था। इसके बीद यात्रा बारिश के बीच रामबन से आगे बढ़ी, लेकिन बनिहाल में रास्ता बंद होने के कारण वापस चंद्रकोट में लौट आई। गणतंत्र दिवस पर विश्राम के बाद बनिहाल होते हुई श्रीनगर के लिए यात्रा रवाना हो गई है। यात्रा के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर राष्टीय राजमार्ग को यातायात के लिए कई स्थानों पर बदला गया है। यात्रा का समापन 30 जनवरी को शेरे-ए-कश्मीर मैदान श्रीनगर में होना है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि अनंतनाग और श्रीनगर जिले में घाटी के कई लोग यात्रा में शामिल होंगे।
Top