बेतिया, 30 जनवरी (हि.स)। बेतिया का ऐतिहासिक मीनाबाज़ार जो आज के समय मे किसी पहचान का मोहताज नही है में बाजार के बीच मे रविवार की रात एक जड़ी बुटी के बड़ी दुकान मे ( साधु बाबा के जड़ी बूटी दुकान) जो मशहूर था में भयंकर आग लागने से दुकान जल गया है। दुकान जलने से तरह तरह के जड़ी बुटी जल कर राख हो चुका है साथ ही लाखों रुपये का समान जलने की बात सामने आ रही है।
आग की खबर मिलते ही आग बुझाने की गाड़ी पहुँची लेकिन तब तक दुकान मे लगी आग में सभी सामान जल चुका था। आग की खबर सुन मिनाबाजार के अधिकतर दुकान वाले पहुँच कर अपनी दुकानों की सेफटी मे लगे थे।