Logo
Header
img

बीसीसीआई द्वारा आयोजित कूच बिहार ट्रॉफी के लिए बेगूसराय के पृथ्वीराज का चयन

बीसीसीआई द्वारा 17 नवम्बर से पटना के मोइनुल हक में आयोजित होने वाले कुच बिहार अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के बिहार टीम में बेगूसराय के भी एक खिलाड़ी को जगह मिली है। टीम की घोषणा के बाद बेगूसराय में हर्ष का माहौल है।

बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि जिले के पचंबा निवासी शोभित पासवान के पुत्र पृथ्वीराज का चयन बिहार टीम में किया गया है। बिहार का यह मुकाबला बंगाल के खिलाफ खेला जाएगा। जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमिटी के चेयरमैन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने पृथ्वीराज को बधाई देते हुए कहा कि यह बेगूसराय जिले के लिए गौरव की बात है।

खिलाड़ी काफी मेहनत करें, जिससे बेगूसराय जिले के और भी खिलाड़ी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर सकें। वीरेश ने बताया कि पूरे बिहार में आज बेगूसराय की टीम दूसरे नंबर पर है। वह अब दिन दूर नहीं जब बेगूसराय बहुत जल्द बिहार की एक नंबर टीम बनेगी। जिसका श्रेय बेगूसराय जिले के सभी क्रिकेट खिलाड़ी को है जो काफी मेहनत करते हैं।

मेहनत के कारण जिले के खिलाड़ी आज बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पृथ्वीराज गांधी स्टेडियम सहित अन्य मैदान पर कई यादगार पारी खेल चुके हैं। पृथ्वीराज का चयन बिहार टीम में होने पर सांसद गिरिराज सिंह, विधायक कुंदन कुमार, विधायक राजकुमार सिंह, मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार एवं सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक सिंह ने बधाई देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना किया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, लोकसभा संयोजक कृष्ण मोहन पप्पू, सुनील सिंह, जिला महामंत्री कुंदन भारती, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी, क्रिकेट को समर्पित मुकेश कुमार पप्पू, दिलजीत कुमार, मो. दानिश, गौरव भारद्वाज, ललन लालित्य, महेश दत्त एवं प्रतीक भानु सहित अन्य खेल प्रेमियों ने पृथ्वीराज का चयन बिहार टीम में होने पर बधाई और शुभकामनाएं दिया।

Top