Logo
Header
img

स्पर्श की गेंदबाजी के साथ ही चमका बल्ला, कूह स्पोर्ट्स क्लब ने जीता मैच

लखनऊ, 13 फरवरी (हि.स.)। कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने स्पर्श जैन (18 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला कमाल और गेंदबाजों के उपयोगी प्रदर्शन के सहारे बीबीडी सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में आरईपीएल क्रूसेडर्स को 65 रन से पराजित किया। चौक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। कूह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 211 रन बनाये। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अंश चौधरी ने 20 व विवेक सिंह ने 18 रन बनाते हुए पारी की शुरुआत की। ये दोनों 65 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए। टीम से तीसरे नंबर पर उतरे दीपक कुमार (23) ने आदित्य सिंह (31) के साथ मिलकर पारी को संभाला। दीपक को सजल की गेंद पर शुभम ने कैच लपक कर आउट किया तो आदित्य सिंह क्षितिज की गेंद पर शाश्वत को डीप स्क्वेयर पर कैच थमा बैठे। फिर हिमांशु द्विवेदी (40) व अरविंद राजपूत (25) ने पारी को संभाला और पांचवे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। हिमांशु द्विवेदी ने 27 गेंदों पर चार चौके व दो छक्के से 40 रन की पारी खेली। अरविंद राजपूत ने 42 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके भी जड़े। जवाब में आरईपीएल क्रूसेडर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 34.2 ओवर में 146 रन ही बना सका और जीत से 65 रन दूर रह गया। टीम को शाश्वत पाण्डेय (42 रन, 69 गेंद, 3 चौके) और हिमांशु सिंह (36 रन, 44 गेंद, 5 चौके) ने पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर तेज शुरुआत दी। हालांकि उन्हें अन्य बल्लेबाजों का पर्याप्त सहयोग नहीं मिल सका। इसके अलावा सातवें नंबर पर उतरे शुभम राय 32 गेंदों पर दो चौके से 19 रन बनाकर दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
Top