Logo
Header
img

एशियाई खेल, क्रिकेट सेमीफाइनल : बांग्लादेश ने भारत के सामने रखा 97 रनों का लक्ष्य

हांगझू, 6 अक्टूबर (हि.स.)। बांग्लादेश ने शुक्रवार को एशियाई खेलों में क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 97 रनों का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन बनाए। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और बांग्लादेशी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए परवेज होसैन इमान ने 23 और जकर अली ने नाबाद 24 रन बनाए, जबकि रकिबुल हसन ने 14 रन बनाए। भारत की तरफ से साई किशोर ने 3, वॉशिंगटन सुंदर ने 2, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट लिया।
Top