क्रिकेट विश्वकप फाइनल में जीत के लिए फैन्स ने किया हवन
बलिया, 19 नवम्बर (हि. स.)। क्रिकेट विश्वकप का खुमार हर जगह सिर चढ़ कर बोल रहा है। भारतीय टीम के फैन किसी भी तरह विश्वकप पर कब्जा हो जाए इसके लिए ईश्वर से भी गुहार लगा रहे हैं। क्रिकेट के शौकीनों ने फाइनल मैच शुरू होने से पहले हवन कर टीम के विजय की कामना की।
चितबड़ागांव कस्बे से सटे महरेव में शिव मंदिर पर दर्जनों लोग इकट्ठा हुए और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वकप ट्राफी पर कब्जे के लिए पूजन शुरू किया। इस दौरान चितबड़ागांव निवासी राजू सिंह समेत दर्जनों क्रिकेट प्रेमियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन भी किया। क्रिकेट के दीवाने राजू सिंह ने कहा कि हमने भगवान से यही कामना किया कि हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्वकप ट्राफी जीत ले। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार भारत के खिलाड़ी 2003 में मिली हार का बदला लेंगे और ट्राफी हमारे खाते में आएगी।