कानपुर प्राणि उद्यान में बब्बर शेर शेरनी के साथ बाड़े में बदले मौसम का लुत्फ लेता हुआ
कानपुर प्राणि उद्यान में बब्बर शेर शेरनी के साथ बाड़े में बदले मौसम का लुत्फ लेता हुआ
कानपुर (कान्हापुर) में बृहस्पतिवार को बारिश से बदले मौसम का मनुष्य के साथ ही प्राणियों में भी असर देखा जा रहा है। प्राकृतिक बदलाव का लुत्फ लेते इन दिनों कानपुर प्राणि उद्यान में बाड़े में कैद बब्बर शेर शेरनी के साथ आनंद लेते हुए।