बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सन सरैया, बेतिया के अनुष्का अकादमी में स्थानीय लोग, छात्र-छात्रा एवं शिक्षकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के जिला संयोजक पंकज कुमार,वकील हैदर अली,समाजसेवी आफताब रौशन,विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार बाल शोषण के बारे में बताकर जन समुदाय को जागरूक किया। इस दौरान संस्था के कार्यकर्ता द्वारा बाल विवाह के शारीरिक, मानसिक दुष्प्रभावों समेत इससे जुड़े अधिनियम, कानूनी पक्ष, बाल विवाह के साथ जुड़े मानव तस्करी के पहलु आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जागरूकता कार्यक्रम में विशेष रूप से किशोर व किशोरियां, जो बाल विवाह के संभावित शिकार हो सकते हैं, उनके साथ बाल विवाह से जुड़े अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्हें समझाया गया कि आप सभी अपनी शिक्षा पूरी करें, बाल विवाह से बचें, खुद भी न करें और अपने समाज में भी न होने दें। इस दौरान उपस्थित अभिभावकों को भी संदेश दिया गया कि शादी की कानूनी उम्र होने के बाद ही वे अपने बच्चों की शादी करवाएं अन्यथा बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व लोगों को बाल विवाह से इतर, बाल दुर्व्यापार, बाल श्रम, बाल यौन शोषण आदि के बारे में विस्तृत से बताया गया और पर्चा-पोस्टर वितरण कर अभिभावकों से यह भी अपील की गई कि वे अपने छोटे बच्चों को बाल श्रम के लिए बाहर न भेजें अपितु उन्हें शिक्षा पूरी करने दें।