Logo
Header
img

एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे से पहले डीजीपी पहुंचे अयोध्या

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजकुमार विश्वकर्मा शनिवार को अयोध्या पहुंचे। हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने सुरक्षा का स्थलीय निरीक्षण किया। डीजीपी के अयोध्या पहुंचने को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दौरे से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था से जोड़कर देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी का कार्यभार संभालने के बाद राजकुमार विश्वकर्मा आज अपना पहला अयोध्या निरीक्षण दौरा किया। वह सुबह जनपद पहुंचे और यहां हनुमानगढ़ी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी सरहद की सुरक्षा, प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। डीजीपी के साथ अपर पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) और खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
Top