Logo
Header
img

ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर एक की मौत ,एक गंभीर रूप से घायल

 जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर - फफूंद मार्ग पर चकसत्तापुर गांव के पास बीती रात्रि में ट्रैक्टर की टक्कर स्कूटी से हो गई । जिसमें स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया जहाँ डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर अवस्था में एक घायल को रिम्स सैफई रेफर कर दिया गया।

क्षेत्र के आलमगीरपुर गांव निवासी किसान लालसिंह का पुत्र सौरभ सिंह 24 वर्ष गांव के ही अपने साथी विकास पुत्र गंधर्व सिंह 25 वर्ष के साथ बाबरपुर कस्बा के पास स्थित एकोल्ड स्टोर में किसी काम से स्कूटी से आए थे। बाबरपुर से वापिस घर जाते समय चक्सत्ता पुर गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों व परिजनों ने पुलिस की मदद से एंबुलेंस से सीएचसी अजीतमल भेजा। जहां डाक्टरों ने सौरभ को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं विकास को प्राथमिक उपचार के बाद सैंफई रेफर कर दिया। मृतक छ: बहनों दो भाई हे छोटा भाई गौरव एयरफोर्स में है। मृतक सौरभ भी फोर्स की तैयारी कर रहा था। चार बहनों की शादी हो चुकी है दो बहने अभी शादी को हैं। पिता किसान हैं तथा माता सरला देवी एवम बहन रमन,सुमन, कुंती, पुष्पा, अलका एवम कल्पना का रो रो कर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर मुकेश बाबू चौहान ने बताया बीती रात्रि में एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई है टैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है ड्राइवर भाग गया ।

Top