Logo
Header
img

बिजली खंभे से गिरा सहायक लाइनमैन, मौत

रायगढ़ 6 जून (हि.स.) । रायगढ़ के जेल पारा निवासी सुरेंद्र चौहान का सोमवार की देर शाम को बिजली सुधार कार्य के दौरान खम्भे से गिरने से मौत हो गयी। मामले में पुंजीपथरा पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब 5 बजे गेरवानी में लाईट बन्द होने की सूचना मिला था, सूचना पर सहायक लाइनमैन 38 वर्षीय सुरेंद्र चौहान अपने दो अन्य साथियों के साथ बकायदा परमिट लेकर सुधार कार्य करने निकला था। सुरेन्द्र बिजली खम्भे में सीढ़ी के सहारे चढक़र सुधार कार्य कर रहा था तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से सीढ़ी से नीचे गिर गया। ऊंचाई से सुरेंद्र को गिरते देख उसके साथी डर गये । चूंकि, खम्भे से गिरने के कारण सुरेंद्र की हालत काफी गंभीर थी, इसलिए साथियों ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए आनन-फानन में वाहन से उसे जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले में पुंजीपथरा पुलिस जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Top