Logo
Header
img

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकर्ताओं को मिली साइकिल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी परियोजना आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत आज जिले के सभी 23 सौ आशा कार्यकर्ताओं के लिए साइकिल वितरण का शुभारंभ गुरुवार को डीएम रोशन कुशवाहा ने बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय में किया।

इस अवसर उन्होंने कहा कि साइकिल से अब आशा अपने क्षेत्र का बेहतर तरीके से भ्रमण कर सकती है। जिले के लोगों को और ज्यादा बेहतर सेवा दे सकती है। साइकिल पाकर आशा कार्यकर्ताओं में बहुत खुशी देखी गई है। इस अवसर पर डीडीसी सोमेश बहादुर, तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सह आकांक्षी जिला कार्यक्रम संयोजक प्रसून कुमार उपस्थित थे।

साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तकनीकी सहयोगी पिरामल फाउंडेशन टीम के गोपाल कृष्ण चौधरी, डिस्ट्रिक लीड दीपक मिश्रा, शुभम बाघ, अर्पित पाल, अभिषेक तिवारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) संगीता कुमारी एवं प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. राम कृष्ण भी मौजूद थे।


Top