Logo
Header
img

सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग बरामद की

मेंढर, 30 अगस्त (हि.स.)। सेना के जवानों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक बारूदी सुरंग बरामद की।

जानकारी के अनुसार सेना के एक दल को नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान पत्थरी गली इलाके में बारूदी सुरंग मिली। उन्होंने बताया कि गश्ती दल ने इलाके को सुरक्षित कर लिया और बारूदी सुरंग को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बारूदी सुरंग बहकर गश्ती ट्रैक पर आ गई थी।

Top