अररिया नगर परिषद क्षेत्र के इटहरा वार्ड संख्या 7 में बीती मध्य रात्रि बाद अचानक आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गए।आग से लाखों रूपये के नुकसान का अनुमान है।आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते कई घरों को अपने आगोश में ले लिया।
सूचना पर नगर थाना पुलिस के साथ अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंची।फायर बिग्रेड की चार गाडियां आग पर काबू पाने के लिए लगाई गई।जिसके घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।इस दौरान घर में रखे नगद राशि,फर्नीचर,बर्तन,कपड़ा,अनाज सहित लाखों रूपये मूल्य की परिसंपत्तियां जल गई।पीड़ित परिवार वालों में विनोद साह,शनिचर साह, नरेशा खातून,ललिता देवी,गंगा साह,दशरथ साह,दिनेश मंडल,कुंती देवी आदि शामिल हैं।आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।लेकिन पीड़ितों का कहना है कि बगल में ही परती पड़ी जमीन पर नशेडी लोग जमा होते हैं।जहां सिगरेट स्मैक आदि का सेवन किया जाता है।
पीड़ित परिवार वालों को आशंका है कि नशेड़ियों के द्वारा सिगरेट या स्मैक पीने के क्रम में माचिस की जली तीली फेंक दिया गया हो,जिनसे आग लग गई।शनिवार को मामले की जानकारी लेने के लिए नगर पार्षद श्याम मंडल पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात की और मामले और नुकसान को लेकर जानकारी ली।उन्होंने अग्निशमन विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि अग्निशमन विभाग की ओर से चार गाड़ियों से त्वरित कार्रवाई में नहीं लगती तो जिस तरह अगल बगल में सटे घर और घनी आबादी है। बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था।उन्होंने अधिकारियों से बात कर पीड़ित परिवार वालों को समुचित राहत पहुंचाने की दिशा में काम करने की बात कही।