Logo
Header
img

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन 30 नवंबर आमंत्रित

कांकेर, 18 नवंबर (हि.स.)। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आरएमडीएफ (रक्षा मंत्री विवेकाधीन निधि) व प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।


जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा योजना के तहत जिले के भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं के ऐसे बच्चे जिन्होंने वर्ष 2023-24 में कक्षा 1 से 12वीं व स्नातक की परीक्षा पास की है। वे छात्रवृत्ति के लिए 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं के ऐसे बच्चे जो तकनीकी व व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत प्रथम वर्ष में दाखिला लिए हैं तथा 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं, वे प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के पात्र हैं, वे सभी 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। व्यावसायिक पाठ्यक्रम की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है।


Top