Logo
Header
img

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कुश्ती पहलवान दीक्षा कुमारी का बढ़ाया हौसला

मीरजापुर, 28 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जमालपुर ब्लाक के सरसा गांव पहुंचकर उप्र सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में 61 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीतने वाली रविंद्र यादव की पुत्री दीक्षा कुमारी का माल्यार्पण व शाल भेंट कर हौसला अफजाई की। बीते वर्ष 2022 में आगरा जिले में आठ से दस दिसंबर के बीच हुई कुश्ती चैंपियनशिप में मीरजापुर की दीक्षा ने रजत पदक जीता था। इस दौरान ग्रामीणों ने 2018 में शुरू किए अखाड़ा निर्माण के कार्य को अबतक पूरा न होने की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी। उन्होंने ग्रामीणों को अखाड़ा निर्माण पूरा कराने का आश्वासन दिया। गांव में 63 केवीए के ट्रांसफार्मर बार-बार जलने की शिकायत करने पर मंत्री ने बिजली विभाग के एक्सईएन को फोन कर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि करने को कहा।
Top