मिथिला स्टूडेंट यूनियन की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सहरसा को मेडिकल कॉलेज का सौगात देने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय सचिव कौशल क्रांतिकारी ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि सहरसा कैंसर जैसी भयानक रोग से ग्रसित हैं एक मेडिकल कॉलेज देने हेतु आभार, इससे सहरसा और आसपास के जिले के मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता नही होगी।
विदित हो कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विकास हेतु हमेशा से संघर्षरत रही हैं। इसी क्रम में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने स्मार्ट सिटी एक अभियान के तहत 7 दिवसीय पदयात्रा पूरे जिले में निकालकर 12 सूत्री मांग के साथ जिला अनुमंडलाधिकारी को सौंपा था। जिसमे से एक मांग थी सहरसा को एक मेडिकल कॉलेज मिले। पड़ोसी जिला मधेपुरा और सुपौल को मेडिकल कॉलेज और सहरसा हमेशा के तरह ठगा महसूस करता हैं। सदर अनुमण्डल अधिकारी प्रदीप झा ने शिष्टमंडल को आश्वासन के साथ संबंधित विभाग को लेटर भेजा था।