Logo
Header
img

अमेरिका करेगा यूक्रेन की 2.5 अरब डॉलर की सैन्य मदद

वाशिंगटन, 20 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका ने गुरुवार को यूक्रेन के लिए 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर के सैन्य मदद की घोषणा की। इस मदद में नए हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं। पेंटागन के एक अधिकारी ने साफ किया है कि इस सैन्य मदद में कीव द्वारा अनुरोध किए गए युद्धक टैंक शामिल नहीं हैं। इस अधिकारी के मुताबिक सैन्य मदद में 90 स्ट्राइकर बख्तरबंद कार्मिक वाहक, अतिरिक्त 59 ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल, एवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम और बड़े और छोटे हथियार शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि फरवरी 2022 के आक्रमण के बाद से यूक्रेन को 26.7 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक की कुल अमेरिकी सैन्य सहायता मिल चुकी है।
Top