Logo
Header
img

पाकिस्तान के अमेरिकी राजदूत ने पीओके को बताया आजाद कश्मीर

वॉशिंगटन, 04 अक्टूबर (हि.स.)। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को अमेरिका ने आजाद कश्मीर बताया है। यह बात पाकिस्तान के अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम ने एक ट्वीट में कही। ब्लोम के इस बयान ने भारत और अमेरिका के रिश्तों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। भारत हमेशा से पीओके को भारत का अभिन्न अंग बताता रहा है। ब्लोम ने पिछले दिनों पीओके का दौरा किया था। वहां से लौटने के बाद उन्होंने एक ट्वीट में पीओके को आजाद कश्मीर बता डाला। उनके इस ट्वीट से बवाल मचा हुआ है। हालांकि अभी तक अमेरिका ने कश्मीर पर किसी का भी पक्ष नहीं लिया लेकिन अब इस मामले में अमेरिका के रवैये को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। अमेरिका ने हमेशा से कश्मीर मसले को द्विपक्षीय वार्ता से ही सुलझाने की बात कही है। लेकिन उसने आजाद कश्मीर का जिक्र करके एक नई बहस शुरू कर दी है। यह ट्वीट ऐसे समय में किया गया है जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा अमेरिका के दौरे पर हैं। हाल ही में अमेरिका की ओर से एफ-16 को अपग्रेड करने के लिए पाकिस्तान को दी गई मदद का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब यह मामला सामने आ गया है।
Top