अनूपपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। जिले में स्थित पवित्र नगरी अमरकंटक में शनिवार सुबह एक होटल में अचानक आग लग गई। आग होटल के किचन में लगी थी। जिससे किचन में रखे लाखों के सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार अमरकंटक स्थित होटल शुभम में सुबह आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात हैं। किचन में 6 सिलेंडर भी रखे थे। गनीमत रही कि किसी भी तरह का बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।
ज्ञात हो कि तीन दिवसीय अमरकंटक महोत्सव भी मनाया जा रहा है, जिसके कारण अमरकंटक में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद है। नर्मदा कुंड से यह होटल बहुत ही नजदीक है। जिसके कारण प्रशासन की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया।