पश्चिम चंपारण जिले में अल्प वर्षापात से उत्पन्न स्थिति की आज समीक्षा की गयी। सरकार द्वारा कम वर्षापात होने के कारण धान के बीचड़ों की सुरक्षा एवं धान की खड़ी फसल के साथ-साथ अन्य फसलों में आवश्यकतानुसार सिंचाई कर फसलों को सुरक्षित करने हेतु डीजल अनुदान योजना 2023 का कार्यान्वयन किया जा रहा है। डीजल अनुदान हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए प्रभावित किसानों को लाभान्वित किया जाना है।
जिले के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस योजना का अधिकतम लाभ लेने के लिए किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करे। डीजल अनुदान योजना अन्तर्गत लाभ लेने हेतु किसानों के अधिक से अधिक आवेदन ऑनलाइन कराने एवं प्राप्त आवेदनों का डीजल अनुदान कार्यान्वयन पूरी तत्परता के साथ सत्यापन कार्य कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में प्रखंड कृषि पदाधिकारी की अहम भूमिका है। उन्हें अपने स्तर से सख्त निर्देश दें कि इस कार्य में तनिक भी लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जाय ताकि किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत हो। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यपालक अभियंता, सभी नहर प्रमंडल नहरों के अंतिम छोर तक कृषि कार्य हेतु निर्बाध पानी आपूर्ति की व्यवस्था करेंगे। साथ ही कार्यपालक अभियंता, विद्युत कृषि कार्य हेतु पर्याप्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि जिला कृषि पदाधिकारी जिलास्तर पर डीजल अनुदान योजना के कार्यान्वयन का लगातार अनुश्रवण करेंगे। साथ ही सभी एसडीएम उक्त कार्य का नियमित अनुश्रवण एवं निरीक्षण करेंगे।