Logo
Header
img

कार- ट्रैक्टर की टक्कर में एक युवक की मौत

अलवर, 09 फरवरी(हि.स.)। मालाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित ढीगावडा के समीप कार और ट्रैक्टर की टक्कर में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं हादसे में दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार खेड़ला गांव निवासी अजीत मीणा अपने दो रिश्तेदार कालूराम और राहुल के साथ कार लेकर गांव से किसी काम से जा रहे थे। तभी ढीगावड़ा के समय उनकी कार को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया। तीनों घायलों को ग्रामीण उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय अलवर लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान अजीत की मौत हो गई जबकि राहुल और कालू राम को गंभीर घायल होने के कारण परिजन उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले गए। वहीं घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि अजीत मीणा की उम्र करीब 22 वर्ष थी। वह अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। मृतक शादीशुदा है था जोकि कोई प्राइवेट जॉब करता था। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है।
Top