दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर लक्ष्मणगढ़ के निकट शुक्रवार देर शाम को कार का टायर फटने से कार असंतुलित होकर पलटी खाते हुए हाइवे से नीचे आ गिरी। जिसमें सवार दौसा जिले के जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया व उनकी मां केसरी देवी की मौत हो गई। कार चला रहे पिता विनोद कुमार गंभीर घायल हैं। जिनको जयपुर रैफर कर दिया। घटना शुक्रवार देर शाम को हुई।
पुलिस के अनुसार दौसा निवासी राकेश अलोरिया अपने पिता व मां के साथ अलवर के लक्ष्मणगढ़ आ रहे थे। दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे से आते समय लक्ष्मणगढ़ के पास बूटोली के निकट उनकी कार का अचानक टायर फट गया। जिससे कार असंतुलित होकर पलटी और हाईवे नीचे जमीन पर आकर गिरी। हादसे में राकेश व उनकी मां की मौत हो गई। जबकि पिता विनोद कुमार गंभीर घायल है। जिला युवा अधिकारी राकेश अलोरिया की चार साल पहले ही नौकरी लगी थी। वे फर्स्ट ग्रेड के ऑफिसर थे। वे दिव्यांग थे। उनको दोनों आंखों से बिल्कुल दिखाई नहीं देता था। अभी शादी भी नहीं हुई थी । परिवार में दिव्यांग बेटे के ऑफिसर बनने की खुशियां अचानक खत्म हो गई। मां बेटे की मौत के बाद दौसा में उनके परिचित, जानकार व कार्यालय में शोक छा गया। घर में कोहराम मच गया।