Logo
Header
img

खंभे से टकराकर पलटी कार, तीन घायल

कोलकाता, 10 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी कोलकाता में तारातला और चिंगरीहाटा के बाद अब पार्क सर्कस इलाके में नशे में धुत होकर वाहन चलाने की वजह से दुर्घटना हुई है। शनिवार तड़के 3:00 बजे के करीब एक तेज रफ्तार कार खंभे से टकराकर पलट गई। इसमें चालक सहित तीन लोग सवार थे। तीनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि WB 06 J 4324 पंजीकरण की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। सुबह के समय तेज आवाज होने की वजह से स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे थे। गाड़ी में फंसे चालक सहित तीनों को खून से लथपथ हालत में बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।


उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। वाहन को जब्त कर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। तीनों की हालत गंभीर है। स्थानीय सीसीटीवी फुटेज देखकर पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना कैसे हुई है। 

Top